XenoFin की पहली लीडर मीट का हुआ आयोजन
- Rehmat Khan
- Jan 8, 2024
- 1 min read
XenoFin के डायरेक्टर रहमत खान के नेतृत्व में Xinofin की पहली लीडर मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सीनियर लीडर व पदाधिकारी मौजूद रहे। आपको बताते चले कि Xinofin लॉन्च होते ही सभी लीडर्स का पसंदीदा ब्रांड बन गया है।
मीटिंग का आयोजन IGI एयरपोर्ट के पास स्थित Dee marks होटल & रिसोर्ट में रविवार दोपहर 1.30 बजे किया गया। इस अवसर पर Xinofin के डायरेक्टर रहमत खान के साथ अशोक कुमार, मुकेश गुप्ता, पूनम शर्मा, काजल शर्मा, मीनाक्षी निगम, दिनेश शर्मा व अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। मीटिंग में चैनल पार्टनर की भूमिका दिल्ली क्राइम प्रेस की रही। डायरेक्टर रहमत खान ने सभी लोगों नए सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


Comments